कोरोना का कहर जारी, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 85362 नए मामले सामने आए, 1089 मरीजों की मौत

देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 60 लाख के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 85 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं, वहीं 1089 से मरीजों की मौत हुई है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना का कहर जारी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 85,362 नए मामले सामने आए और 1,089 मौतें हुईं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 59,03,933 है जिसमें 9,60,969 सक्रिय मामले, 48,49,585 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट मामले और 93,379 मौतें शामिल हैं।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2,214 कम होकर 2,73,190 हो गये हैं जबकि 416 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 34,761 हो गयी है। इस दौरान 19,592 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,92,806 हो गयी।


दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2925 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 98,493 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8,417 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,50,302 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1,670 कम होने से सक्रिय मामले 67,683 रह गये। राज्य में अब तक 5,608 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 5,88,169 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 26 Sep 2020, 10:25 AM