बिहार में कोरोना का कहर, JDU विधायक और पूर्व मंत्री का कोरोना से निधन, तीन दिन पहले हुए थे पॉजिटिव

बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान कहा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेवालाल चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका निधन दुखद है और शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले अब लोगों को डराने लगा है। इस बीच, बिहार में सत्ताधारी पार्टी जनता दल (युनाइटेड) के विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का कोरोना से निधन हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेवालाल चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। विधायक के परिजनों के मुताबिक तीन दिन पहले चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को तड़के उनकी मौत हेा गई।

बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान कहा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेवालाल चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका निधन दुखद है और शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि उनके निधन से मैं व्यक्तिगत रूप से मर्माहत हूं। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

मेवालाल चैधरी बिहार के तारापुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे और उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में राज्य के शिक्षा मंत्री के पद से हटा दिया गया था।

गौरतलब है कि बिहार में बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार सरकार ने रविवार को राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। राज्य सरकार ने ये भी निर्णय लिया है कि बिहार में स्कूल, कॉलेज और दूसरे शैक्षणिक संस्थान 15 मई तक बंद रहेंगे। इस दौरान कोई भी सरकारी स्कूल और विश्वविद्यालय कोई परीक्षा आयोजित नहीं करेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 19 Apr 2021, 12:18 PM