IIT-मद्रास में कोरोना वायरस का कहर, 55 लोग पाए गए पॉजिटिव, मचा हड़कंप!

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव डॉ. जे.राधाकृष्णन ने बताया कि अब तक हमने 1,420 लोगों का टेस्ट किया है, जिनमें से IIT-मद्रास के 55 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सभी पॉजिटिव मरीजों में हल्के लक्षण हैं और उनकी हालत स्थिर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस लगातार कहर बरपा रहा है। संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। आईआईटी- मद्रास में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव डॉ. जे.राधाकृष्णन ने बताया, “अब तक हमने 1,420 लोगों का टेस्ट किया है, जिनमें से IIT-मद्रास के 55 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सभी पॉजिटिव मरीजों में हल्के लक्षण हैं और उनकी हालत स्थिर है। तमिलनाडु में अब तक 'XE' वैरिएंट का कोई केस नहीं मिला है।”

स्वास्थ्य सचिव जे.राधाकृष्णन के अनुसार, आईआईटीएम परिसर के 19 छात्रावासों में टेस्ट किए जा रहे हैं। एक छात्रावास में संक्रमण दर अधिक है जिसमें अन्य राज्यों के छात्र हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कोविड-19 टेस्टों की संख्या को मौजूदा 18,000 से बढ़ाकर 25,000 प्रतिदिन करेगी।

राज्य सरकार के अनुसार, शुक्रवार को तमिलनाडु में 57 व्यक्तिय कोरोना पॉजिटिव पाए गए और कुल सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या 286 थी।


वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,527 नए मामले दर्ज किए गए, जो बीते दिन दर्ज किए गए 2,451 मामलों की तुलना में मामूली वृद्धि है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को दी। देशभर में बीते एक दिन में कोरोना से 33 लोगों की मौत हुई, जिससे मौतों की संख्या बढ़कर 522,149 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 15,079 हो गई है। देश में पॉजिटिविटी रेट 0.04 प्रतिशत है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,656 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,17,724 हो गई है। भारत की रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है।

देशभर में कोरोना के कुल 4,55,179 टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 83.42 करोड़ हो गई है। जहां, वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत है, वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 0.60 प्रतिशत है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 Apr 2022, 11:33 AM