बिहार में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, आज फिर 2,297 नए केस, 60 हजार के पार कुल केस, अब तक 336 मौत

बिहार में सोमवार को आए नए मामलों में सबसे अधिक 293 मामले पटना जिले से सामने आए हैं। बिहार के पटना जिले में संक्रमितों की संख्या 10 हजार को पार कर गई है। पटना में अब तक कुल 10,117 मरीज मिल चुके हैं, जबकि 6,421 लोग ठीक होकर वापस अपने घर भी जा चुके हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को कोरोना के 2,297 नए मरीजों की पहचान हुई। इस आंकड़े के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 59567 पहुंच गई है। जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 संक्रमितों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 336 हो गई है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को 2,297 नए मरीजों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 59,567 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1871 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 38508 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 64़ 65 प्रतिशत है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 36,524 नमूनों की जांच हुई है, इस तरह राज्य में अब तक कुल 6,48,939 नमूनों की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 336 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

बिहार में सोमवार को आए नए मामलों में सबसे अधिक 293 मामले पटना जिले से सामने आए हैं। बिहार के पटना जिले में संक्रमितों की संख्या 10 हजार को पार कर गई है। पटना में अब तक कुल 10,117 मरीज मिल चुके हैं, जबकि 6,421 लोग ठीक होकर वापस अपने घर भी जा चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */