कोरोना लॉकडाउन: नियम तोड़ने पर अंबाला में बाहर घूम रहे युवकों को पुलिस ने सड़क पर दी सजा, करवाई उठक-बैठक

हरियाणा में कोरोना के कहर को रोकने के लिए 7 दिन का कंपलीट लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन लॉकडाउन का लोग पालन नहीं कर रहे हैं। अंबाला में काफी संख्या में लोग सड़कों पर दिखे जिसके बाद पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ये हाल हरियाणा के अंबाला में देखने को मिला है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा में 10 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान बिना जरूरी काम घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है। लेकिन लोग घरों से बाहर बिना काम के निकल रहे हैं। जिसके बाद अंबाला पुलिस ने मंगलवार सुबह लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया। पुलिस ने कहा कि ये लोग मानते नहीं हैं। हम सुबह से घूम रहे हैं। इनको लॉकडाउन के लिए समझाया जा रहा है। आज इनको चेतावनी दे दी गई है। अगली बार इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia