महाराष्ट्र में तेजी से फैल रहा कोरोना! पुणे में MIT वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के 13 छात्र पाए गए पॉजिटिव, मचा हड़कंप

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि कोविड और ओमिक्रोन के मामले महाराष्ट्र में भी बढ़ रहे हैं। रात में कुछ प्रतिबंधों को लगाया गया है। हमें लगता है कि जनता सहयोग करेगी और हम तीसरी लहर से बचेंगे

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहे है। इस बीच पुणे में एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन छात्रों में कोरोना के लक्ष्ण नहीं मिले हैं। जांच के बाद इन्हें संक्रमित पाया गया है। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने डॉ. प्रशांत दवे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पॉजिटिव पाए गए छात्रों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।

वही, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि कोविड और ओमिक्रोन के मामले महाराष्ट्र में भी बढ़ रहे हैं। रात में कुछ प्रतिबंधों को लगाया गया है। हमें लगता है कि जनता सहयोग करेगी और हम तीसरी लहर से बचेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia