कोरोना: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना पॉजिटिव, इससे पहले शहाबुद्दीन भी हुआ था संक्रमित
कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद तिहाड़ जेल में बंद छोटा राजन का कोरोना टेस्ट हुआ था। छोटा राजन के संक्रमित होने के बाद वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को कोरोना जांच करवाने और होम क्वारंटाइन में जाने को कहा गया है।

देश में कोरोना का कहर जारी है। इस बीच तिहाड़ जेल में बंद कैदियों में भी संक्रमण मामले तेजी से उभर के सामने आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक, तिहाड़ में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना संक्रमित हो गया है। जेल प्रशासन के मुताबिक फिलहाल उसका जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद छोटा राजन का कोरोना टेस्ट हुआ था। छोटा राजन के संक्रमित होने के बाद वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को कोरोना जांच करवाने और होम क्वारंटाइन में जाने को कहा गया है।
इससे पहले तिहाड़ जेल में बंद बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को हालत खराब होने पर पूर्व सांसद को डीडीयू अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
गौरतलब है कि देश में रोजाना नए कोविड -19 मामलों और मौतों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 3,46,786 कोविड मामले दर्ज किए गए और 2,624 मौतें हुईं, जो देश में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। भारत में सक्रिय मामले शनिवार को 1,89,544 हो गये।
पिछले 24 घंटों में कुल 2,19,838 मरीज रिकवर हुए, इसके साथ कुल रिकवरी 1,38,67,997 हो गई। भारत ने लगातार चौथे दिन 2,000 से अधिक मौतें दर्ज कीं, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हैं। शुक्रवार को भारत में 2,263 मौतें दर्ज हुई थी, जबकि गुरुवार को 2,104 और बुधवार को 2023 मौतें हुई थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia