कोरोना अपडेट: अब डराने लगी वायरस की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 6977 नए केस, 154 लोगों की मौत 

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब डराने लगी है। कोरोना मरीजों के आंकड़े में जबरदस्त उछाल आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6977 नए मामले सामने आए हैं और 154 लोगों की मौत हो चुकी है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के मामलों में 6977 मामलों की सबसे ज़्यादा बढ़त हुई है और 154 मौतें हुईं। देश में अब कुल मामलों की संख्या 1,38,845 हो गई है, इसमें 77103 सक्रिय मामले, 57720 ठीक / छुट्टी और 4021 मौतें शामिल हैं।

देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 50,231 है। इसमें 33,996 सक्रिय केस हैं। अब तक 14,600 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। 1635 लोगों की मौत हो चुकी है।


कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। यहां पर अब तक 16,277 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 7,841 केस सक्रिय हैं। वहीं, 8,324 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 112 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में गुजरात तीसरे नंबर पर है। गुजरात में कोरोना के 14,063 केस सामने आ चुके हैं। राज्य में 6,793 केस सक्रिय हैं। 6,412 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 858 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश की राजधानी दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में चौथे नंबर पर है। यहां पर अब तक 13,418 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 6,617 केस सक्रिय हैं। 6,540 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। दिल्ली में अब तक 261 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।


कोरोना प्रभावित राज्यों में राजस्थान पांचवें नंबर पर है। यहां पर अब तक 7,028 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 3,017 केस सक्रिय हैं। 3,848 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राजस्थान में अब तक 163 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

इसे भी पढें: लॉकडाउन के बीच आज मनाई जा रही है ईद, राष्ट्रपति, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने देशवासियों को दी मुबारकबाद

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 25 May 2020, 10:01 AM