कोरोना वैक्सीनेशन: दिल्ली में साइड इफेक्ट के 52 मामले, AIIMS का गार्ड हुआ अस्पताल में भर्ती

दिल्ली समेत पूरे देश में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान की शुरूआत हो चुकी है। दूसरी ओर टीकाकरण अभियान के शुभारंभ के साथ इसके साइड इफेक्ट भी देखने को मिलने लगे हैं। ताजा मामला दिल्ली का है, जहां एम्स सुरक्षा गार्ड को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

विनय कुमार

दिल्ली समेत पूरे देश में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान की शुरूआत हो चुकी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में वैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन 1,65,714 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गयी। दूसरी ओर टीकाकरण अभियान के शुभारंभ के साथ इसके साइड इफेक्ट भी देखने को मिलने लगे हैं। ताजा मामला दिल्ली का है, जहां एम्स सुरक्षा गार्ड को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

दिल्ली में कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट के 52 मामले सामने आए है। वहीं एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक एम्स अधिकारी ने बताया कि शनिवार को COVID19 टीकाकरण प्राप्त करने के बाद AIIMS सुरक्षा गार्ड ने एलर्जी की कुछ शिकायत सामने आये जिसके बाद उन्हें अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।


खबरों के मुताबिक वैक्सीन के हल्के प्रतिकूल परिणामों के मामले साउथ दिल्ली और साउथ वेस्ट दिल्ली में सबसे ज्यादा देखे गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */