कोरोना वायरस: बीते 24 घंटे में 18,795 में से 11,699 केस केरल से, 179 लोगों की मौत
कोरोना वायरस के मामलों को लेकर एक राहत भरी खबर आई है और संक्रमण के दैनिक केस 20 हजार से नीचे मामले दर्ज किए गए हैं।

देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी सामने आई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18 हजार 795 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 179 लोगों की मौत हो गई। बड़ी बात यह है कि देश में 201 दिनों बाद कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही है।
वहीं केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 699 नए मामले सामने आए है। वहीं 58 लोगों की मौत हो गई। केरल में कल 17 हजार 763 लोग ठीक भी हुए हैं।
इसके अलावा कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 84.70 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं, जबकि 42.83 डोज पहुंचाई जाने की प्रक्रिया में हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia