कोरोना वायरस: देश में 24 घंटे में 4,282 नए मामले आए सामने, 47,246 पहुंची एक्टिव केस की संख्या, 14 मरीजों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 14 मरीजों की मौत हुई है। इसमें केरल में 6 लोगों की मौत हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। पिछले 8 दिनों से देश में 10000 से कम मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि अभी आंकड़े हजारों में बरकरार है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में 4282 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

इस दौरान 14 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। इसमें केरल में 6 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 5,31,547 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं एक्टिव केस की संख्या में गिरावट आई है। एक्टिव केस घटकर 47,246 हो गए हैं।

वहीं इसके एक दिन पहले यानी रविवार को 5,874 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 24 कोरोना सक्रमित मरीजों की मौत हुई थी। सोमवार को डेली पॉजिटिविटी रेट 4.92 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी है।

देश में कुल कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 4,49,49,671 दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.11 फीसदी हैं। जबकि रिकवरी रेट 98.71 फीसदी दर्ज की गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से 4,43,70,878 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मृत्यु दर 1.18 फीसदी है।

अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। रिकवरी रेट भी 98.71 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 87038 मरीजों का कोरोना टेस्ट हुआ है। अब तक देश में 92.67 करोड़ मरीजों का कोरोना टेस्ट हो चुका है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia