कोरोना वायरस का कहर: पिछले 24 घंटे में 26,964 नए केस आए सामने, 383 लोगों की गई जान

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,964 नए मामले आए, 34,167 रिकवरी हुईं और 383 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 26,964 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले 26,115 केस आए थे। वहीं बीते 24 घंटे में 383 लोगों की मौत हो गई है।

सबसे ज्यादा कोरोना के मामले केरल से आ रहे हैं। मंगलवार को कोविड के 15,768 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से प्रदेश में 214 लोगों की मौत हो गयी।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 21 सितंबर तक देशभर में 82 करोड़ 65 लाख 15 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 75.57 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 55.67 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 16 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: बच्चों के लिए राहत की खबर, कोवाक्सिन के टीके का परीक्षण पूरा, जल्द मिल सकती है मंजूरी

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia