कोरोना वायरस का कहर: तमिलनाडु में स्टालिन ने 23 जनवरी को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की

जबकि 16 जनवरी को पहले के लॉकडाउन के दौरान जो प्रतिबंध और ढील दी गई थी, वे 23 जनवरी के लॉकडाउन के दौरान भी जारी रहेंगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए 23 जनवरी (रविवार) को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। ये जानकारी अधिकारियों ने दी। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए और आम जनता के कल्याण के हित में यह निर्णय लिया गया है।

जबकि 16 जनवरी को पहले के लॉकडाउन के दौरान जो प्रतिबंध और ढील दी गई थी, वे 23 जनवरी के लॉकडाउन के दौरान भी जारी रहेंगी।

ऑटो-रिक्शा, कॉल टैक्सी और अन्य वाहन रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों पर आने वाले लोगों के लिए सेवा का संचालन कर सकते हैं। हालांकि, इस सेवा के लिए, मोबाइल ऐप डाउनलोड करने होंगे और उस समय और अपने डेस्टिनेशन को आरक्षित करना होगा जहां से यात्री को जाना है।

मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के लोगों से 'लॉकडाउन दिवस' पर सरकार के निर्देशों का पालन करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की भी अपील की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia