कोरोना वायरस: देश में आज 63 दिनों बाद एक लाख से कम आए नए मामले, 24 घंटे में 86,498 नए केस, 2123 लोगों की मौत

कोरोना वायरस महामारी की भयावह दूसरी लहर को झेलने के बाद अब बीते 24 घंटे में 86,579 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जो 2 अप्रैल के बाद से सबसे कम है

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस के 86,498 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,96,473 हुई। 2,123 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,51,309 हो गई है। 1,82,282 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,73,41,462 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,03,702 है।देश में आज 63 दिनों बाद कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए मामले आए। दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 4.62% है: स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में आज 63 दिनों बाद कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए मामले आए। दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 4.62% है।


दूसरी ओर सोमवार को कोरोना वायरस टीके की 31 लाख से अधिक खुराकें लगायी गयीं। इसके साथ ही देश में कोविड टीके की लगायी गयी खुराकों की कुल संख्या 23.59 करोड़ को पार कर गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को 18-44 साल के आयु वर्ग के 16,07,531 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गयी जबकि इसी आयु वर्ग के 68,661 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */