कोरोना वायरस: चीन के वुहान से लाए गए 200 से ज्यादा भारतीयों को मानेसर से आज मिलेगी छुट्टी, जाएंगे घर 

चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण वाले क्षेत्र वुहान से स्वदेश लाए गए भारतीय नागरिकों में संक्रमण का खतरा समाप्त होने की पुष्टि के बाद इन्हें मानेसर स्थित पृथक केंद्र से आज मंगलवार को छुट्टी दे दी जाएगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

चीन के वुहान से दिल्ली के मानेसार आर्मी कैंप लाए गए कम से कम 220 लोगों को आज यानी मंगलवार को छुट्टी दी जाएगी। इन लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। वुहान में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देख, भारत सरकार ने एक और दो फरवरी को दो चरणों में अपने नागरिकों को निकालने के लिए अभियान चलाया था। वुहान से 300 भारतीय छात्रों को लाए जाने के मद्देनजर, भारतीय सेना ने मानेसर के समीप इन्हें रखने की व्यवस्था की।

यहां छात्रों को अलग-अलग बैरकों में रखा गया और इनकी रोजाना जांच की गई। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी एहतियाती उपाय किए। एक अधिकारी ने इससे पहले कहा था कि अगर किसी व्यक्ति में 14 दिनों के बाद भी इस महामारी के कोई लक्षण नहीं पाए जाते हैं, तो उन्हें घर जाने की इजाजत दी जा सकती है, लेकिन इसके साथ ही उसपर आगे नजर रखने के लिए जिला और राज्य जांच ईकाई को व्यक्ति के बारे में विस्तृत दस्तावेज भेजा जाता है।


गौरतलब है कि दुनियाभर में और खासकर चीन में तांडव मचा रहा कोरोना वायरस से लोगों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लेकिन हाल में भारत को इस पर बड़ी जीत मिली। दरअसल देश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि केरल में जिन तीन लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टी हुई थी उन्हें छुट्टी दे दी गई है और फिलहाल वे घर पर हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia