कोरोना वायरस के कहर के बीच थोड़ी राहत की खबर, एक दिन में रिकॉर्ड 62 हजार से अधिक मरीज हुए स्वस्थ 

कोरोना वायरस के कहर के बीच थोड़ी राहत की खबर सामने आई है। देश में एक दिन में रिकार्ड 62 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं हालांकि संक्रमण के 68 हजार से अधिक नये मामलों के कारण सक्रिय मामले भी बढ़े हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना महामारी की बढ़ती विकरालता के बीच एक दिन में रिकार्ड 62 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं हालांकि संक्रमण के 68 हजार से अधिक नये मामलों के कारण सक्रिय मामले भी बढ़े हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 62,282 लोगों को संक्रमण से ठीक हुए हैं,जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 21,58,946 हो गयी है।

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर राज्य असम में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आई है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1134 से घटकर 48511 पर पहुंच गयी है जबकि राज्य में अबतक कुल 121,090 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है।

वही असम में कोरोना के सक्रिय मामलों में अच्छी खासी कमी आई है। यहां 1045 सक्रिय मामले घटकर 22711 रह गए है और अबतक 63120 लोग संक्रमित हो चुके है।

बिहार में राहत की बात यह है कि यहां लगातार सक्रिय मामलों की संख्या कम हो रही है और 757 सक्रिय मामलों के घटने के साथ राज्य में सक्रीय मामलों की संख्या 26789 रह गयी है जबकि अबतक 87660 लोग कोरोना की चपेट में आये हैं।


केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 68,898 संक्रमण के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 29,05,824 हो गयी है। वहीं इस दौरान 983 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 54,849 पर पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 21,58,947 हो गयी है। कोरोना के सक्रिय मामले लगातार बढ़ते हुए 6,92,028 पर पहुंच गए हैं।

इसे भी पढ़ें: देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर! 24 घंटे में 68898 नए केस, 983 लोगों की मौत, कुल संक्रमित 29 लाख के पार

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 21 Aug 2020, 12:58 PM