देश में कोरोना बरपा रहा कहर, बीते 24 घंटे में 2 लाख 64 हजार से अधिक आए मामले, नए मामलों में 6.7 फीसदी की उछाल

देश में कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में 2.64 लाख से ज्यादा मामले सामने आए। यह संख्या गुरुवार के मुकाबले 6.7 प्रतिशत ज्यादा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 64 हजार 202 नए केस सामने आए हैं और 315 लोगों की मौत हो गई। वहीं, अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 5753 मामले सामने आ चुके हैं। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 14.78% है।

देश में कोरोना की 155 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 73 लाख 8 हजार 669 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 155 करोड़ 39 लाख 81 हजार 819 डोज़ दी जा चुकी हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia