कोरोना का कहर जारी, अब यूपी के पीलीभीत जेल में 105 कैदी हुए संक्रमित, अधिकारियों में मचा हड़कंप

यूपी के पीलीभीत जेल में कोरोना बम फूटा है। खबरों के मुताबिक, जिला कारागार के 102 बंदियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जेल प्रशासन में खलबली मच गई है। आनन-फानन में बीस संक्रमित बंदियों को एल वन कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जेल में 105 कैदी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। जेल की क्षमता 802 कैदियों की है, लेकिन 946 कैदी यहां रह रहे हैं।

पीलीभीत जिला जेल के अधीक्षक अनूप मन्मव शास्त्री के अनुसार, जिला सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों की एक टीम ने जेल परिसर का दौरा किया और नमूनों की जांच की जिसके बाद 105 कैदी कोरानावायरस से संक्रमित पाए गए। इनमें से लक्षण वाले 19 कैदियों को एल एच आयुर्वेदिक कॉलेज में एल 1 सुविधा में शिफ्ट किया गया है।

शास्त्री ने कहा कि संक्रमित कैदियों में से दो कैदियों को तीन दिन पहले जमानत पर रिहा कर दिया गया था, जबकि शेष 84 बिना लक्षण वाले कैदियों को जिला जेल परिसर के भीतर एक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया, जहां उन्हें उचित चिकित्सा मिलेगी। इससे पहले, जेल प्रशासन ने 7 सितंबर को 100 कैदियों के नमूने की जांच की व्यवस्था की थी। इनमें से 10 सितंबर को 4 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।


गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 96,424 नए मामले सामने आए हैं और 1,174 मौतें हुई हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 52,14,678 हो गई है जिसमें 10,17,754 सक्रिय मामले, 41,12,552 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 84,372 मौतें शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Sep 2020, 10:59 AM