नहीं थम रहा कोरोना का कहर, दुनिया भर में अब तक 6.52 लाख लोगों की मौत, जानें टॉप 10 देशों में कैसे हैं हालात

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका में दुनिया के सबसे अधिक 42,87,974 मामले और 1,48,009 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। इसके बाद ब्राजील में यही आंकड़े क्रमश: 24,42,375 और 87,618 हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार दुनिया में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 16.4 मिलियन यानि कि 1.64 करोड़ से अधिक हो चुकी है। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के ताजा अपडेट के अनुसार, मंगलवार सुबह तक दुनिया में कुल मामलों की संख्या 1,64,07,310 थी, जबकि मृत्यु संख्या बढ़कर 6,52,459 हो गई थी।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका में दुनिया के सबसे अधिक 42,87,974 मामले और 1,48,009 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। इसके बाद ब्राजील में यही आंकड़े क्रमश: 24,42,375 और 87,618 हैं।

संक्रमण की संख्या के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर भारत (14,35,453) है। इसके बाद रूस (8,16,680), दक्षिण अफ्रीका (4,52,529), मैक्सिको (3,95,489), पेरू (3,75,961), चिली (3,47,923), यूके (3,01,706), ईरान (2,93,606), पाकिस्तान (2,74,289), स्पेन (2,72,421), सऊदी अरब (2,68,934), कोलंबिया (2,48,976), इटली (2,46,286), तुर्की (2,27,019), बांग्लादेश (2,26,225), फ्रांस (2,20,352), जर्मनी (2,07,112), अर्जेंटीना (1,67,416), कनाडा (1,16,471), इराक (1,12,585), कतर (1,09,597) और इंडोनेशिया (1,00,303) हैं।


वहीं 10 हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में यूके (45,844), मैक्सिको (44,022), इटली (35,112), भारत (32,771), फ्रांस (30,212), स्पेन (28,432), पेरू (17,843), ईरान (15,912) और रूस (13,334) हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia