कोरोना का नया रिकॉर्ड, एक दिन में करीब 50 हजार नए केस, कुल मरीजों का आंकड़ा 12.87 लाख के पार

देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान रिकार्ड 49,310 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा करीब 12.88 लाख पर पहुंच गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को कोरोना से पीड़ित नए मामलों की संख्या 49 हजार को पार कर गई। यह एक दिन में भारत में पीड़ित लोगों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से भारत में मरने वालों की संख्या 30 से अधिक हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के सर्वाधिक 49,310 मामले सामने आए हैं और 740 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 12,87,945 हो गई है जिसमें 4,40,135 सक्रिय मामले, 8,17,209 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 30,601 मौतें शामिल हैं।


हालांकि इस दौरान राहत की बात यह रही कि एक दिन में सर्वाधिक 34,602 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 34,602 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या 8,17,209 हो गयी।

कई राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर डालें तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 9,895 नये मामले सामने आये और 298 लोगों की मौत हुई। यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 3,47,502 और मृतकों की संख्या 12,854 है, वहीं 1,94,253 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में इस दौरान 6,472 नये मामले सामने आये और 88 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 1,92,964 और मृतकों का आंकड़ा 3,232 हो गया है। राज्य में 1,36,793 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के खतरे को बढ़ा चढ़ा कर किया गया पेश, सर्वे में इतने प्रतिशत लोगों ने माना

कोरोना का प्रकोप अर्थव्यवस्था के लिए कहर साबित, लॉकडाउन के दौरान 24 % लोगों की गई नौकरी, सर्वे में खुलासा

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia