देश में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1 लाख के पार, 24 घंटे में 4970 नए केस, 134 की मौत, अब तक 3163 की गई जान

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट बेहद चिंताजनक है। 24 घंटे में कोरोना के 4970 नए केस सामने आए हैं और 134 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक कोरोना से 3163 लोगों की जान जा चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में पिछल कुछ दिनों से कोरोना का कहर और बढ़ गया है। इसका अंदाजा आप केंद्रीय स्वास्थ्य की ओर जारी ताजा रिपोर्ट से लगा सकेत हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 101139 हो गई है। पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट बेहद चिंताजनक है। 24 घंटे में कोरोना के 4970 नए केस सामने आए हैं और 134 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक कोरोना से 3163 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 35,058 है। इसमें 25,372 सक्रिय केस हैं। अब तक 8,437 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। 12,49 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु कोरोना प्रभावित राज्यों में दूसरे नंबर पर है। यहां पर अब तक 11,760 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 7,272 केस सक्रिय हैं। वहीं, 4,406 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 82 लोगों की मौत हो चुकी है।


कोरोना प्रभावित राज्यों में गुजरात तीसरे नंबर पर है। गुजरात में कोरोना के 11,746 केस सामने आ चुके हैं। राज्य में 6,248 केस सक्रिय हैं। 4,804 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 694 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश की राजधानी दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में चौथे नंबर पर है। यहां पर अब तक 10,054 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 5,409 केस सक्रिय हैं। 4,485 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। दिल्ली में अब तक 160 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में राजस्थान पांचवें नंबर पर है। राजस्थान में अब तक करोना के 5,507 के सामने आ चुके हैं। इनमें 2151 केस सक्रिय हैं और 3218 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना से अब तक राजस्थान में 138 लोगों की मौत हो चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 19 May 2020, 9:48 AM