दुनियाभर में कोरोना मचा रहा कोहराम! संक्रमितों का आंकड़ा 15.72 करोड़ के पार, अब तक 32.7 लाख लोगों की गई जान

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 32,685,864 मामले और 581,511 मौतों के साथ अमेरिका सबसे खराब स्थिति वाला देश बना हुआ है। संक्रमण के संदर्भ में, भारत 21,892,676 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कारोना के वैश्विक मामले बढ़कर 15.72 करोड़ हो गए हैं और इस दौरान 32.7 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने रविवार को यह जानकारी दी।

रविवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक कोरोना मामले और इससे हुई मौतों की संख्या बढ़कर क्रमश: 157,250,537 और 3,278,007 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 32,685,864 मामले और 581,511 मौतों के साथ अमेरिका सबसे खराब स्थिति वाला देश बना हुआ है। संक्रमण के संदर्भ में, भारत 21,892,676 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

20 लाख से अधिक पुष्टि किए गए कोरोनावायरस मामलों वाले अन्य देश ब्राजील(15,145,879), फ्रांस (5,829,166), तुर्की (5,016,141), रूस (4,816,331), यूके (4,448,808), इटली (4,102,921), स्पेन (3,567,408), जर्मनी हैं। 3,520,392), अर्जेंटीना (3,136,158), कोलम्बिया (2,985,536), पोलैंड (2,829,196), ईरान (2,640,670), मैक्सिको (2,361,874) और यूक्रेन (2,169,650) हैं। मौतों के मामले में, ब्राजील 421,316 लोगों के मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 09 May 2021, 11:00 AM