देश में 24 घंटे में फिर कोरोना के 60 हजार से ज्यादा नए केस, 836 लोगों की मौत, कुल संक्रमित 31 लाख के पार

देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,06,349 हो गई है। इनमें अब तक 23,38,036 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं कोरोना की चपेट में आकर अब तक 57,542 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में हर दिन 60 हजार स ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरना के 61,408 नए केस सामने आए हैं और 836 लोगों की मौत हो गई है।

देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,06,349 हो गई है। इनमें अब तक 23,38,036 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं कोरोना की चपेट में आकर अब तक 57,542 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 6,82,383 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,71,542 मामले सक्रिय हैं। अब तक 4,88,271 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 22,253 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 3,79,385 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 53,541 सक्रिय केस हैं और 3,19,327 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 6,517 लोगों की मौत हो चुकी है।


वहीं, आंध्र प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसर ने नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 3,53,111 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 89,742 मामले सक्रिय हैं और 2,60,087 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 3,282 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक चौथे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 2,77,814 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 83,551 केस सक्रिय हैं और 1,89,564 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 4,683 लोगों की जान जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में पाचंवें नंबर पर है। यूपी में कोरोना के अब तक 1,87,781 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के 49,242 सक्रिय मामले हैं। अब तक 1,35,613 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 2,926 लोगों की मौत हो चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */