देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 1211 नए केस, 31 की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार

स्वामस्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 10,363 लोगों में अब तक कोविड-19 संक्रण की पुष्टि हुई है। 8,988 मरीज वर्तमान में महामारी से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 1035 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार के पार पहुंच गई गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। पिछले 24 घंटे के भीतर 1211 मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 31 लोगों की मौत हो गई।

स्वामस्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 10,363 लोगों में अब तक कोविड-19 संक्रण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 8,988 मरीज वर्तमान में महामारी से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 1035 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 339 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जबकि एक मरीज दूसरे देश में गया है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के कुल 2,334 मामलों के साथ वर्तमान में महाराष्ट्र महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। 1,510 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे और 1,173 मामलों के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान पर सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। देश अन्य राज्यों में भी लगातार कोरोना वायरस के मामलेबढ़ रहे हैं। रा्जस्थान में कोरोना वायरस के 48 नए मामले सामने आए हैं। इसेक साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 945 हो गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia