झारखंड की डुमरी सीट पर देर से शुरू हुई मतगणना, जानिए क्या है वजह?

आज का दिन झारखंड की राजनीति के लिए बेहद खास है, क्योंकि उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी अपने पद पर बनी रहेंगी या नहीं, यह चुनाव परिणाम के बाद तय हो जाएगा। उन्हें विधायक बनने के पहले ही मंत्री बनाया गया था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

 झारखंड की डुमरी विधानसभा पर हुए उपचुनाव की मतगणना भारी बारिश की वजह से करीब 15 मिनट लेट से शुरू हुई है। सबसे पहले बैलेट पेपर के मतों की गिनती हो रही है। ईवीएम को वज्र गृह से मतगणना हॉल में लाया जा रहा है। इस सीट पर पांच सितंबर को चुनाव हुआ था।

आज का दिन झारखंड की राजनीति के लिए बेहद खास है, क्योंकि उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी अपने पद पर बनी रहेंगी या नहीं, यह चुनाव परिणाम के बाद तय हो जाएगा। उन्हें विधायक बनने के पहले ही मंत्री बनाया गया था।

यहां मुख्य मुकाबला झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी और आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच हो रहा है। इससे यह निश्चित है कि इन दोनों प्रत्याशियों में से किसी एक की जीत के बाद झारखंड विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या बढ़कर एक दर्जन हो जाएगी। वर्तमान में विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या 11 है, जो अबतक की सबसे अधिक संख्या है।

गिरिडीह के पचंबा बाजार समिति परिसर को मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना 24 राउंड में की जाएगी। मतगणना स्‍थल  की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। पांच सितंबर को यहां 64.84 फीसदी वोटिंग हुई। मतदान के बाद सभी 373 बूथों का ईवीएम वज्रगृह में जमा किया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia