मध्य प्रदेश: ग्वालियर में झंडा लगाते समय बड़ा हादसा, क्रेन टूटने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत, 2 की हालत गंभीर

ये हादसा ग्वालियर जिले के महाराज बाड़ा इलाके में उस समय हुआ जब क्रेन की मदद से ऐतिहासिक पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग पर तिरंगा झंडा लगाया जा रहा था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक महाराज बाड़े पर फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक मशीन टूटने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। इसके बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में भेजा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

दरअसल, मीडिया खबरों के मुताबिक ये हादसा ग्वालियर जिले के महाराज बाड़ा इलाके में हुआ। जब क्रेन की मदद से ऐतिहासिक पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग पर तिरंगा झंडा लगाया जा रहा था। उस दौरान क्रेन की हाइड्रॉलिक मशीन का प्लेटफॉर्म लगभग 60 फीट की ऊंचाई पर था। लेकिन अचानक ये प्लेटफॉर्म टूट गया और नगर निगम के कर्मी गिर गए। ऐसे में 3 कर्मचारियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia