पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच का बहिष्कार किया जाए, पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवदी की पत्नी ने की अपील

शुभम द्विवदी की पत्नी ने बीसीसीआई पर पीड़ित परिवारों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के लिए उनकी शहादत का कोई मूल्य नहीं है। शायद इसलिए कि उन लोगों ने अपने किसी को नहीं खोया।

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच का बहिष्कार किया जाए, पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवदी की पत्नी ने की अपील
i
user

नवजीवन डेस्क

एशिया कप में टीम इंडिया के पाकिस्तान के साथ खेलने पर चौतरफा विरोध हो रहा है। बीसीसीआई और सरकार के इस फैसले ने पहलगाम हमले के पीड़ितों के जख्मों को भी कुरेद दिया है। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के व्यवसायी शुभम द्विवदी की पत्नी ने रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का सार्वजनिक बहिष्कार करने की अपील की है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच रविवार को दुबई में प्रस्तावित है।

अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी समेत 26 लोगों की मौत हुई थी। अपनी शादी के कुछ दिन बाद ही शुभम अपनी पत्नी के साथ पहलगाम गए थे, जहां आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाया। शुभम की पत्नी ऐशन्या ने इस हमले के बाद मैच आयोजित करने के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले की आलोचना की।


ऐशन्या ने शनिवार को ‘पीटीआई’ से बात करते हुए मैच आयोजित करने के फैसले को ‘‘बेहद असंवेदनशील’’ बताया और बीसीसीआई पर पीड़ित परिवारों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई के लिए उनकी शहादत का कोई मूल्य नहीं है। शायद इसलिए कि उन लोगों ने अपने किसी को नहीं खोया।’’ उन्होंने जनता से सीधे अपील की, ‘‘इस मैच का बहिष्कार करें, इसे टेलीविजन पर न देखें।’’

ऐशन्या ने भारतीय क्रिकेटरों की चुप्पी की भी आलोचना की और उनसे पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ ही खिलाड़ियों ने बहिष्कार की बात कही है। बीसीसीआई किसी को भी खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकता।’’ उन्होंने यह तर्क दिया कि मैच से होने वाली आय का कुछ हिस्सा पाकिस्तान को भी मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘इस मैच से पाकिस्तान पहुंचने वाला हर एक रुपया निश्चित रूप से आतंकवाद के लिए इस्तेमाल होता है। खेलकर हम उन लोगों को मज़बूत कर रहे हैं जो हम पर हमला करते हैं।’’ उन्होंने प्रायोजकों और प्रसारकों से भी अपनी भागीदारी पर पुनर्विचार करने का आह्वान किया।


वहीं, शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा, "22 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान ने हमारे देश के 26 निर्दोष लोगों को मरवा दिया। भारत सरकार ने कहा था कि वह पाकिस्तान के साथ कोई संबंध नहीं रखेगी और खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। जिस दिन से मुझे (भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बारे में) पता चला, सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि पूरा देश इसका विरोध कर रहा है और कह रहा है कि पाकिस्तान के साथ कोई भी राजनीतिक या खेल के मैदान में संबंध नहीं होना चाहिए। मैं इसका विरोध करता हूं और सरकार से आग्रह करता हूं कि वह जनभावना को ध्यान में रखते हुए इस मामले में कार्रवाई करे।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia