बिहार में अपराधी बेकाबू, सीएम बेहोश और थके हुए, अधिकारी चला रहे सरकार: तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को 20 साल बर्दाश्त किया, अब लोग उन्हें बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि साल 2025 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री का आखिरी चुनाव है।

बिहार में अपराधी बेकाबू, सीएम बेहोश और थके हुए, अधिकारी चला रहे सरकार: तेजस्वी यादव
बिहार में अपराधी बेकाबू, सीएम बेहोश और थके हुए, अधिकारी चला रहे सरकार: तेजस्वी यादव
user

नवजीवन डेस्क

बिहार की राजधानी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मृतक खेमका के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। मुलाकात के बाद तेजस्वी ने बिहार की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी बेकाबू हो गए हैं। सीएम अचेत और थके हुए हैं और अधिकारी सरकार चला रहे हैं।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं और बिहार में अपराधी बेकाबू हो चुके हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि आए दिन बिहार में व्यापारियों की सरेआम हत्या की जा रही है। अपराधियों की वजह से बिहार के लोगों में दहशत का माहौल है और वे पलायन करने पर मजबूर हैं।


आरजेडी नेता ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए इसे नीतीश सरकार में 'महा जंगल राज' करार दिया। उन्होंने कहा, "बिहार में महा जंगल राज का युग आ गया है। उद्योगपति खेमका की हत्या से हम बहुत दुखी हैं। कुछ साल पहले इसी एनडीए शासन में उनके बेटे की भी हत्या कर दी गई थी, तब हमने कैंडल मार्च निकाला था। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार में अपराधी बेकाबू हो गए हैं, जबकि हमारे मुख्यमंत्री अचेत हैं। बीजेपी ने बिहार में जंगलराज स्थापित कर दिया है। सब लोग बिहार छोड़ कर जा रहे हैं।"

तेजस्वी ने नीतीश सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस जगह पर उद्योगपति की हत्या की गई, वहां से थाना चंद कदम की दूरी पर था। फिर भी पुलिस को यहां पहुंचने में दो घंटे लग जाते हैं। हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है, लेकिन इसे जंगलराज नहीं कह सकते हैं। छह साल पहले गोपाल खेमका के बेटे की हत्या हुई थी और कोई भी हत्यारा पकड़ा नहीं गया। जब तक रिश्वत के ज़रिए तबादले और पोस्टिंग की जाती रहेगी और काम करने वालों की पोस्टिंग नहीं होगी, तब तक हालात नहीं सुधरेंगे। बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है... सीएम बेहोश हैं और थके हुए हैं, अधिकारी सरकार चला रहे हैं।


तेजस्वी ने सिवान में छह लोगों की हत्या के मामले में प्रदेश की सरकार को घेरते हुए कहा कि सिवान में छह लोगों को गोली मार दी जाती है जिसमें तीन की मौके पर मौत हो जाती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं और उनके नेतृत्व में पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। तेजस्वी ने दावा किया है कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को 20 साल बर्दाश्त किया, अब लोग उन्हें बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि साल 2025 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री का आखिरी चुनाव है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia