CUET UG Result: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सीयूईटी यूजी 2022 के नतीजे किए घोषित, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

NTA ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी के नतीजे 2022 घोषित कर दिए हैं। छात्र सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आज राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बता दें कि परीक्षा के नतीजे गुरुवार को रात 10 बजे घोषित किए जाने थे। लेकिन कुछ अज्ञात कारणों से परिणाम शुक्रवार सुबह घोषित किए गए हैं। उम्मीदवार अपना परिणाम परीक्षा पोर्टल, www.cuet.samarth.ac.in पर और एनटीए की वेबसाइट, nta.ac.in पर देख सकते है।

देशभर में 15 जुलाई से 30 अगस्त तक 6 चरणों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किए गए थे। इस परीक्षा का आयोजन 259 शहरों के लगभग 489 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इसके अलावा देश के बाहर भी 10 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए 14,90,000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था लेकिन इसमें सिर्फ 60 प्रतिशत उम्मीदवार ही शामिल हुए थे।


प्रवेश परीक्षा भारत के भीतर 547 शहरों और भारत के बाहर 13 शहरों में आयोजित की गई थी जिसमें श्रीलंका, कतर, दोहा, इंडोनेशिया, नेपाल, मलेशिया, बहरीन, कुवैत नाइजीरिया, ओमान, सऊदी अरब, शारजाह और सिंगापुर शामिल हैं।

ऐसे डाउनलोड करें CUET UG के नतीजे

नतीजे देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.cuet.samarth.ac.in पर या फिर nta.ac.in जाएं। इसके बाद होमपेज पर दिख रहे 'CUET UG 2022' रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे- रोल नंबर, जन्म तिथि और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका CUET UG स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia