चक्रवात मोंथा से तबाही, आंध्र-ओडिशा में भारी नुकसान, अब तक 3 की मौत, हजारों हेक्टेयर फसलें तबाह, रेल-उड़ान सेवाएं ठप

चक्रवात मोंथा ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भारी तबाही मचाई है। हजारों लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं, दर्जनों ट्रेनें और उड़ानें रद्द की गईं, जबकि 38,000 हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई हैं। सरकार ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

आंध्र प्रदेश और ओडिशा में चक्रवात मोंथा ने भारी तबाही मचाई है। यह भीषण चक्रवाती तूफान बीती रात आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच पहुंचा। मौसम विभाग ने बताया कि यह तूफान मंगलवार रात से बुधवार सुबह के बीच आंध्र प्रदेश और यानम तटों से गुजरा। इसकी वजह से अब तक तीन लोगों की खबर है।

फसलों और बागानों को भारी नुकसान

तूफान की वजह से आंध्र प्रदेश में बड़ी तबाही हुई है। 38,000 हेक्टेयर फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं और करीब 1.38 लाख हेक्टेयर में लगे बागानों को भी नुकसान पहुंचा है। कोनासीमा जिले के मकानगुडेम गांव में एक महिला की मौत हो गई, जब ताड़ का पेड़ उसके ऊपर गिर गया।

सरकार ने प्रभावित इलाकों में राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। अब तक 76,000 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। इसके अलावा 219 मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं। पशुओं के लिए 865 टन चारे की व्यवस्था की गई है।


सड़क और रेल सेवाएं ठप

चक्रवात के चलते सरकार ने कृष्णा, एलुरु और काकीनाडा जिलों में मंगलवार रात 8:30 बजे से बुधवार सुबह 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही रोक दी। केवल आपातकालीन सेवाओं को ही छूट दी गई।

भारतीय रेलवे ने वाल्टेयर और दक्षिण मध्य रेलवे क्षेत्रों में कई ट्रेनों को रद्द किया। सोमवार और मंगलवार को 120 ट्रेनें नहीं चलीं।

विशाखापत्तनम एयरपोर्ट से मंगलवार को चलने वाली 32 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि विजयवाड़ा एयरपोर्ट से 16 उड़ानें रद्द हुईं।

ओडिशा में भी असर

चक्रवात का असर ओडिशा में भी देखने को मिला। राज्य के 15 जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ा, गजपति, गंजम, कंधमाल, कालाहांडी और नवरंगपुर जिलों में भूस्खलन, पेड़ गिरने और मकानों को नुकसान की घटनाएं हुईं।

गजपति जिले में पहाड़ियों से बड़े पत्थर गिरने के कारण पांच गांवों की सड़कें बंद हो गईं। रायगढ़ा जिले के कई इलाकों में भी पेड़ उखड़ गए।


सरकार की तैयारी और राहत

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने चक्रवात की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि सरकार ने 2,000 से ज्यादा चक्रवात आश्रय स्थल बनाए हैं ताकि किसी की जान को नुकसान न हो।

राज्य में एनडीआरएफ और ओडीआरएएफ की 153 बचाव टीमें (6,000 से अधिक कर्मी) तैनात की गई हैं। यह टीमें आठ दक्षिणी जिलों में लगातार राहत और बचाव का काम कर रही हैं।

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 29 अक्टूबर तक आंध्र प्रदेश और यानम में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। ओडिशा के दक्षिणी और तटीय इलाकों में भी बारिश और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia