चक्रवात ‘निवार‘ की आहट का दिखने लगा असर, तमिलनाडु-पुडुचेरी के कई इलाकों में शुरू हुई भारी बारिश, दहशत में लोग

भारत में आज एक और चक्रवाती तूफान दस्तक देने को तैयार है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवात 'निवार' में परिवर्तित हो गया है और इसके आज भारी तूफान के रूप में तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकराने की आशंका है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

विनय कुमार

निवार चक्रवाती तूफान के चलते भारी बारिश की वजह से चेन्नई के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। इसके चलते शहरवासियों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज शाम को 4.30 बजे के बाद निवार तूफान तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से टकराएगा।

निवार तूफान को देखते हुए तमिलनाडु में आज छुट्टी घोषित किया गया है और पुडुचेरी में तो गुरुवार तक के लिए छुट्टी का ऐलान किया गया है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में एनडीआरएफ की टीमों की तैनाती की गई है। तमिलनाडु में 12, पुद्दुचेरी में तीन और आंध्र प्रदेश में सात एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia