ओडिशा: चक्रवाती तूफान ‘डेई’ के गुजरने के बाद कई इलाकों में भारी बारिश, बाढ़ जैसे बने हालात

ओडिशामें भारी बारिश के बाद कोलाब डैम का जलस्तर बढ़ गया है। डैम का जलस्तर बढ़ने केबाद डैम के दो गेट खोले गए हैं। डैम से पानी छोड़े जाने के बाद कई इलाके प्रभावित हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ओडिशा के गोपालपुर के तटों से चक्रवाती तूफान ‘डेई’ टकराने के बाद आगे निकल गया है। ‘डेई’ तूफान के गुजरने के बाद भारी बारिश हो रही है। मलकानगिरी शहर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है।

प्रदेश में भारी बारिश के बाद कोलाब डैम का जलस्तर बढ़ गया है। डैम का जलस्तर बढ़ने के बाद डैम के दो गेट खोले गए हैं। डैम से पानी छोड़े जाने के बाद कई इलाके प्रभावित हुए हैं।

वहीं तूफान के गुजरने के बाद भी गोपालपुर समेत कई इलाकों में करीब 23 किमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तूफान पश्चिम-उत्तर पश्चिमोत्तर दिशा की ओर बढ़ता रहेगा और कमजोर हो जाएगा।

चक्रवाती तूफान से गजपति, गंजम, पुरी, रायगढ़, कालाहांड़ी, कोरापुट, मल्कानगिरी, नवरंगापुर जिलों के कुछ स्थानों में भारी बारिश जारी है। इन इलाकों में बारिश और तेज हवाएं अगले 24 घंटे तक जारी रहेंगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia