दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश-आंधी का खतरा, पहाड़ी राज्यों में ओलावृष्टि की आशंका, येलो अलर्ट जारी
राजधानी दिल्ली में भी बीते दो दिनों में हुई रिमझिम बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दिलाई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश और आंधी चल सकती है।

भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि आज दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। दिन के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। साथ ही, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है।
पिछले 3-4 दिनों में देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है। मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और तेज़ हवाओं का सिलसिला जारी है। राजधानी दिल्ली में भी बीते दो दिनों में हुई रिमझिम बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दिलाई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश और आंधी चल सकती है।
वहीं हिमाचल प्रदेश में आज भी मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। बीते 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में करीब 11 फीसदी तक की गिरावट आई है।
वहीं उत्तराखंड में भी पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
उधर,बिहार को लेकर मौसम विभाग ने खास तौर पर चेतावनी जारी की है। 12 अप्रैल को बिजली और गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। मध्य प्रदेश में भी गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। राज्य में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। अधिकतम तापमान 41 डिग्री को पार कर गया। आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia