UP: नेपाल विमान हादसे में मारे गए चारों दोस्तों के शवों को गाजीपुर में पैतृक गांव लाया गया, परिजनों में मचा कोहराम

15 जनवरी को नेपाल के पोखरा विमान हादसे में गाजीपुर के बरेसर थाना इलाके के चकजैनब गांव के रहने वाले अनिल राजभर, सोनू जायसवाल, अलावलपुर अफगां के विशाल शर्मा और धरवा के अभिषेक कुशवाहा की मौत हो गई थी। यह चारों दोस्त नेपाल घूमने के लिए गए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

नेपाल के पोखरा विमान हादसे में जान गंवाने वाले उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के चारों मृतकों के शव उनके गांव पहुंच गए हैं। जैसे ही शवों को ताबूत में गांव लाया गया परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।

15 जनवरी को नेपाल के पोखरा विमान हादसे में गाजीपुर के बरेसर थाना इलाके के चकजैनब गांव के रहने वाले अनिल राजभर, सोनू जायसवाल, अलावलपुर अफगां के विशाल शर्मा और धरवा के अभिषेक कुशवाहा की  मौत हो गई थी। यह चारों दोस्त नेपाल घूमने के लिए गए थे।


गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि सभी परिवारों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। चारों परिवारों को पारिवारिक लाभ योजना की धन राशि वितरित की जा चुकी है। मृतक सोनू जायसवाल की पत्नि का विधवा पेंशन और बच्चों की पढ़ाई के लिए फॉर्म भरवा दिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */