अमेठी में पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, मचा हड़कंप, कल शाम से था गायब

अमेठी के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि परिजनों के मुताबिक शुभम 11 फरवरी की शाम को घर से निकला था और शुक्रवार सुबह उसका शव अमेठी के खरौना के पास रेल पटरी पर मिला।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

विनय कुमार

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भतीजे शुभम प्रजापति का शव शुक्रवार को अमेठी में खरौना गांव के पास रेल पटरी से बरामद किया गया। अमेठी के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि परिजनों के मुताबिक शुभम 11 फरवरी की शाम को घर से निकला था और शुक्रवार सुबह उसका शव अमेठी के खरौना के पास रेल पटरी पर मिला।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) शव का पोस्टमार्टम एवं अन्य विधिक कार्रवाई करा रही है । उन्होंने बताया कि शव से सिर कटा हुआ था और पास ही पड़ा था।

गौरतलब है कि शुभम पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का भतीजा है। गायत्री प्रसाद प्रजापति कई आपराधिक मामलों में जेल में बंद है। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद साफ किया है कि शुभम के पिता जगदीश प्रसाद परसावां के प्रधान हैं। शुभम लाइट लगाने का काम करता था। उसके परिजनों के मुताबिक गुरुवार को शुभम रात के वक्त लाइट लगाने के लिए ही घर से निकला था लेकिन सुबह वो वापस लौट कर घर नहीं आया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia