बिहार: नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार पर जानलेवा हमला, कई KM तक ग्रामीणों ने खदेड़ा, बाल बाल बची नेताजी की जान
ग्रामीण विकास मंत्री और जेडीयू नेता श्रवण कुमार के काफिले पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में मंत्री का एक बॉडीगार्ड घायल हो गया।

बिहार के नालंदा जिले में उस समय हंगामा मच गया जब ग्रामीण विकास मंत्री और जेडीयू नेता श्रवण कुमार के काफिले पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में मंत्री का एक बॉडीगार्ड घायल हो गया।
यह मामला हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव का है। दरअसल, हाल ही में हुए सड़क हादसे में गांव के 9 लोगों की मौत हो गई थी। इसी घटना के पीड़ित परिवारों से मुलाकात और संवेदना व्यक्त करने के लिए मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक प्रेम मुखिया गांव पहुंचे थे।
करीब आधे घंटे बाद जब नेता वहां से लौट रहे थे, तभी अचानक भीड़ उग्र हो उठी और काफिले पर पथराव कर दिया। गुस्से का आलम यह था कि लोगों ने करीब एक किलोमीटर तक काफिले का पीछा किया। इसके बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia