कोरोना से मरने वालों की संख्या में फिर उछाल, देश में 24 घंटे में 526 लोगों की गई जान, करीब 11 हजार नए केस

केंद्रयी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,853 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,44,845 हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। एक बार फिर कोरना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में 526 लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले 24 घंटे में 392 मरीजों की जान गई है।

केंद्रयी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,853 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,44,845 हो गई है।


पिछले 24 घंटों में 12,432 रोगियों के ठीक होने से रिकवर होने वाले कुल लोगों की संख्या 3,37,49,900 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.24 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। सक्रिय मामले 1,44,845 है, जो पिछले 260 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.42 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 9,19,996 टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 61.48 करोड़ से अधिक संचयी परीक्षण किए हैं। पिछले 24 घंटों में 20,75,942 वैक्सीन खुराक के प्रशासन के साथ, भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 108.21 करोड़ तक पहुंच गया है। यह 1,09,75,652 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 07 Nov 2021, 9:35 AM