तमिलनाडु: जहरीली शराब से अब तक 12 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से चेंगलपट्टू और विल्लुपुरम में अब तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से लोग मर रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार अबतक 12 लोगों की जान जा चुकी है। कई की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। जानकारी के अनुसार शराब से संबंधित दो अलग-अलग घटनाओं में चेंगलपट्टू और विल्लुपुरम में अब तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
पुलिस का कहना है कि विल्लुपुरम जिले में जहरीली शराब की वजह से में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 तक पहुंच गई है। जहरीली शराब से जुड़े अलग-अलग घटनाओं में चेंगलपट्टू और विल्लुपुरम में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु के विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों के दो गांवों में रविवार को जहरीली शराब से मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में से पांच विल्लुपुरम जिले के मरक्कनम के पास एगियारकुप्पम के रहने वाले थे। गांव के 30 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मरकानम के एक बूटलेगर 27 वर्षीय वी अमरन को गिरफ्तार किया है और चार अन्य का पता लगाने के लिए पांच विशेष टीमों का गठन किया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia