सूरत अग्निकांड: सभी कोचिंग सेंटर बंद करने के आदेश, मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हुई 

सूरत पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी किए हैं कि सूरत के सभी कोचिंग क्लासेस की जांच होने तक वह बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि जांच में ये देखा जाएगा कि कि कोचिंग सेंटर्स में फायर सेफ्टी उपलब्ध है या नही।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात के सूरत में कोचिंग क्लास में लगी आग से अब तक 22 छात्रों की मौत हो चुकी है। घटना शुक्रवार दोपहर की है। शुक्रवार शाम तक खबर थी कि घटना में एक ‘कोचिंग क्लास’ के करीब 20 छात्रों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। लेकिन समय के साथ मरने वालों की सख्या बढ़कर 22 हो गई है। पुलिस ने कोचिंग सेंटर के संचालक को गिरप्तार कर लिया है।

गुजरात सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। सूरत क्राइम ब्रांच के एसीपी को घटना की जांच सौंपी गई है। वहीं सूरत में सभी कोचिंग क्लासेस बंद करने के आदेश दिए गए हैं। सूरत पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी किए हैं कि सूरत के सभी कोचिंग क्लासेस की जांच होने तक वह बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि जांच में ये देखा जाएगा कि कि कोचिंग सेंटर्स में फायर सेफ्टी उपलब्ध है या नही। इस जांच में एनओसी मिलने के बाद ही कोचिंग सेंटर्स को शुरू किया जा सकता है।

वहीं मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस घटना के बाद सभी स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग सेंटर में आग से सुरक्षा को लेकर ऑडिट कराने का आदेश दिए हैं। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद रूपाणी ने कहा कि ऑडिट में पता लगाया जाएगा कि राज्य में शैक्षणिक संस्थानों में आग की घटना से बचाव के लिए समुचित उपकरण और सुविधाएं हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्य शहरों और नगरों में अस्पताल, मॉल और दूसरी वाणिज्यिक इमारतों को भी ऑडिट में शामिल किया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia