तेलंगाना में पूरी तरह से अनलॉक की घोषणा, कोरोना वायरस के मामलों में कमी को देखते हुए कैबिनेट ने लिया फैसला

तेलंगाना में कोरोना वायरस के कम होते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन को पूरी तरह से हटाने का फैसला किया है। केसीआर की अध्यक्षता में कैबिनेट ने यह फैसला किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की अध्यक्षता में कैबिनेट ने फैसला किया है कि राज्य को अब पूरी तरह से अनलॉक किया जाएगा। पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट के बाद यह फैसला लिया गया है। इस तरह से तेलंगाना देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने पूरी तरह से लॉकडाउन को हटाने का ऐलान किया है।

तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 के 1417 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,10,834 हो गई जबकि 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,546 पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia