हिरासत में कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का सरकार पर हमला, कहा- किसान परिवारों में ‘मातम’, लखनऊ में मनाया जा रहा ‘उत्सव’

पीएम मोदी के लखनऊ दौरे को लेकर भी दीपेंद्र हुड्डा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि किसान परिवारों में ‘मातम’ छाया हुआ है और लखनऊ में ‘उत्सव’ मनाया जा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार से मिलने जा रहे प्रियंका गांधी और दीपेंद्र हुड्डा पिछले 36 घंटे से पुलिस हिरासत में हैं। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अब ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि किसानों को निर्ममता से कुचलने वाले ‘आज़ाद’ हैं और हम 36 घंटों से पुलिस ‘हिरासत’ में हैं।

पीएम मोदी के लखनऊ दौरे को लेकर भी दीपेंद्र हुड्डा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि किसान परिवारों में ‘मातम’ छाया हुआ है और लखनऊ में ‘उत्सव’ मनाया जा रहा है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि मैं देशवासियों से पूछता हूं, आप कुचलने वालों का साथ देंगे या कुचले जाने वाले के लिए लड़ेंगे। पुलिस लाइन सीतापुर से।

आपको बता दें, रविवार देर रात को लखीमपुर में किसानों के परिवार वालों से मिलने जा रहे प्रियंका गांधी और दीपेंद्र हुड्डा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इस दौरान पुलिस के साथ कांग्रेस नेताओं की नोंकझोक भी देखने को मिली थी। पुलिस जबरन दीपेंद्र हुड्डा को गाड़ी में बैठाते हुए दिखी। इसका विरोध प्रियंका गांधी ने भी किया था। फिलहाल 36 घंटे बाद भी दोनों नेता पुलिस की हिरासत में हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia