दिल्ली: गोकुलपुरी अग्निकांड के बाद इलाके में फोरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची, 7 लोगों की हो चुकी है मौत

उत्तर पूर्व दिल्ली के एडीसीपी देवाश कुमार पांडे ने कहा, “तकरीबन एक बजे हमें आग लगने की सूचना मिली थी। हादसे में 30 झुग्गियां जलकर राख हो चुकी हैं और 7 लोगों की मृत्यु हुई है।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के गोकुलपुरी अग्निकांड के बाद इलाके में फोरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची। बीती रात गोकुलपुरी इलाके के झुग्गियों में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 30 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। झुग्गियों में आग लगते ही हड़कंप मच गया।

उत्तर पूर्व दिल्ली के एडीसीपी देवाश कुमार पांडे ने कहा, “तकरीबन एक बजे हमें आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद हम घटनास्थल पर पहुंचे और दमकल विभाग को खबर दी। तकरीबन 4 बजे आग पर काबू पाया गया। हादसे में 30 झुग्गियां जलकर राख हो चुकी हैं और 7 लोगों की मृत्यु हुई है।”

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के गोकुलपुरी में झुग्गियों में आग से कोहराम! 7 लोगों की जलकर मौत

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia