Delhi Election Results 2025 Live: जनादेश स्वीकार, महंगाई, प्रदूषण और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी, नतीजों पर राहुल गांधी
राहुल गांधी ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर कहा कि दिल्ली का जनादेश हम विनम्रता से स्वीकार करते हैं। प्रदूषण, महंगाई और भ्रष्टाचार के विरुद्ध - दिल्ली की प्रगति और दिल्लीवासियों के अधिकारों की यह लड़ाई जारी रहेगी।

दिल्ली चुनाव : हार के बाद मनीष सिसोदिया ने वीडियो संदेश किया जारी, जनता को दिया धन्यवाद
दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद शनिवार को 'आप' के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने अपना वीडियो संदेश जारी कर जनता को धन्यवाद देते हुए कहा, ''मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि 12 साल तक मुझे आम आदमी पार्टी को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में राजनीति करने, काम करने का अवसर दिया।''
दिल्ली चुनाव : 'आप' के आले मोहम्मद इकबाल ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (आप) के आले मोहम्मद इकबाल ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने मटिया महल सीट से निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दीप्ति इंदोरा को 42,724 मतों से हराया। इकबाल को 58,120 और इंदोरा को 15,396 वोट हासिल हुए। कांग्रेस के आसिम अहमद खान 10,295 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
जनादेश हमारी उम्मीदों के अनुरूप नहीं, विकास के मुद्दे उठाते रहेंगे: खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि दिल्ली का जनादेश पार्टी की उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है, लेकिन वह इसे स्वीकारते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस दिल्ली में विकास के मुद्दे उठाती रहेगी और जनता के साथ जुड़ी रहेगी। खड़गे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जनहित में सत्ता के ख़िलाफ़ माहौल बनाया, पर जनता ने हमें उम्मीद के अनुरूप जनादेश नहीं दिया। हम जनमत को स्वीकारते हैं।’’
दिल्ली: कालकाजी से AAP की विजयी उम्मीदवार आतिशी अपने आवास पर पहुंचीं, स्थानीय लोगों ने किया स्वागत
नतीजों पर राहुल की प्रतिक्रिया, जनादेश स्वीकार, महंगाई, प्रदूषण और भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई
राहुल गांधी ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर कहा कि दिल्ली का जनादेश हम विनम्रता से स्वीकार करते हैं। प्रदूषण, महंगाई और भ्रष्टाचार के विरुद्ध - दिल्ली की प्रगति और दिल्लीवासियों के अधिकारों की यह लड़ाई जारी रहेगी।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंचे
दिल्ली की बदहाली के लिए बीजेपी और आप जिम्मेदार, दोनों एक जैसे, दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचे
दुख की बात है कि हमारी सरकार नहीं रही, दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर AAP उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान
रांची: BJP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत का जश्न मनाया
दिल्ली में आप की हार पूरे विपक्ष के लिए झटका: योगेंद्र यादव
स्वराज इंडिया पार्टी के सह-संस्थापक और चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव ने शनिवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की हार न केवल पार्टी के लिए बल्कि पूरे विपक्ष के लिए झटका है। उन्होंने कहा कि नतीजों से पार्टी के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि अब यह केवल पंजाब तक ही सीमित रह गयी है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ आप के लिए ही नहीं बल्कि उन सभी के लिए झटका है जिन्होंने 10-12 साल पहले इस देश में वैकल्पिक राजनीति का सपना देखा था। यह आप का समर्थन करने वाली सभी पार्टियों और देश के समूचे विपक्ष के लिए झटका है।’’
BJP ने बहुमत का आंकड़ा पार किया, 37 सीटें जीती, 11 पर आगे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "जो जीतेगा या जो सत्ता में आएंगे, उनको मेरी तरफ से बहुत शुभकामनाएं।"
दिल्ली चुनाव: 48 सीटों पर बीजेपी आगे, 22 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने जारी हैं। बीजेपी दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती दिख रही है। वह 48 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं 22 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "हम जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, जिसके साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है। लोगों ने हमें जो 10 साल दिए, उसमें हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि के क्षेत्र में काम किया। अब लोगों ने जो फैसला हमें दिया है, उसके साथ हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि जनता की सेवा करते रहेंगे। मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बहुत शानदार चुनाव लड़ने की बधाई देता हूं।"
मैं अपनी पार्टी, कार्यकर्ताओं, पटपड़गंज की जनता और नेताओं को मुझ पर भरोसा जताने के लिए बधाई देना चाहता हूं- अवध ओझा
पटपड़गंज सीट से आप उम्मीदवार अवध ओझा कहते हैं, "मैं अपनी पार्टी, कार्यकर्ताओं, पटपड़गंज की जनता और नेताओं को मुझ पर भरोसा जताने के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैं दूसरे स्थान पर रहा, लेकिन अगली बार मैं खुद को शीर्ष पर लाने की कोशिश करूंगा। मैंने बस यही गलती की कि समय की कमी के कारण मैं लोगों से व्यक्तिगत रूप से नहीं मिल सका, लेकिन फिर भी मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।"
पूरे चुनावी नतीजे आने से पहले ही आदेश, दिल्ली सचिवालय से कोई भी फाईल या कम्प्यूटर बाहर ले जाने पर लगी रोक
दिल्ली में चुनावी नतीजों के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। पूरे चुनावी नतीजे आने से पहले ही एक आदेश जारी किया गया है। दिल्ली सचिवालय से कोई भी फाईल या कम्प्यूटर बाहर ले जाने पर रोक लगा दी गई है।
बीजेपी 47 सीटों पर आगे, 23 सीटों पर AAP आगे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने जारी हैं। आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। अब तक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, अवध ओझा समेत कई बड़े नेता हार गए हैं। आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। वहीं, बीजेपी के खाते में 47 सीटें जाती दिख रही हैं।
कालकाजी सीट से AAP की आतिशी जीतीं, BJP के रमेश बिधूड़ी की हार
दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी हार गए हैं। वहीं दिल्ली की सीएम और आम आदमी पार्टी की आतिशी सिंह जीत गई हैं।
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव हारे, बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने जीत दर्ज की
नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं। यहां से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने जीत हासिल की है।
राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक चुनाव हारे
राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक चुनाव हार गए हैं। यहां से बीजेपी की जीत हुई है।
दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से मनीष सिसोदिया हारे
दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी की जीत हुई है। यहां से मनीष सिसोदिया 600 वोटों से हार गए हैं।
दिल्ली: कोंडली विधानसभा से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने जीत दर्ज की
दिल्ली के कोंडली विधानसभा से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने जीत दर्ज़ की। उन्होंने कहा, "ये जीत अरविंद केजरीवाल को समर्पित है। उन्होंने दूसरी बार मुझे टिकट दिया था और मैं जीत के आया हूं। AAP दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है और अरविंद केजरीवाल चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।"
नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में 9वें दौर के मतदान के बाद, बीजेपी के प्रवेश वर्मा AAP के अरविंद केजरीवाल से 1170 मतों के अंतर से आगे
नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में 9वें दौर के मतदान के बाद, चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी के प्रवेश वर्मा AAP के अरविंद केजरीवाल से 1170 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
दिल्ली चुनाव: बीजेपी अब 44 सीटों पर आगे, AAP 26 सीटों पर आगे
दिल्ली में वोटों की गिनती जारी है। ताजा रुझानों के मुताबिक, बीजेपी अब 44 सीटों पर आगे है। आम आदमी पार्टी 26 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है।
दिल्ली चुनाव: ये हैं ताजा रुझान, बीजेपी 40 और AAP 30 सीटों पर आगे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे के रुझान आने जारी हैं। बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। आप अब 30 सीटों पर आगे हो गई है। बीजेपी अब भी बहुमत के आंकड़े से आगे है। बीजेपी अभी 40 सीटों पर आगे चल रही है। कुल 70 सीटों के रुझान आ चुके हैं।
ताजा रुझानों पर कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा की प्रतिक्रिया
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबाने कहा, "अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा क्योंकि अभी 50 फीसदी वोटों की भी गिनती नहीं हुई है, अभी 35-40 फीसदी वोटों की गिनती बाकी है और कांटे की टक्कर है। कुछ भी हो सकता है।"
चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी 40 सीटों पर आगे चल रही है, AAP 30 सीटों पर आगे है
कालकाजी सीट से ये हैं ताजा रुझान
1. आप : 11,455
2. BJP: 12,494
3. कांग्रेस: 1134
दिल्ली चुनाव: AAP का बड़ा उलटफेर, 31 सीटों पर निकली आगे, BJP 39 सीटों पर आगे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे के रुझान आने जारी हैं। बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने बड़ा कमबैक किया है। आप अब 31 सीटों पर आगे हो गई है। बीजेपी अब भी बहुमत के आंकड़े से आगे है। बीजेपी अभी 39 सीटों पर आगे चल रही है। कुल 70 सीटों के रुझान आ चुके हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी 41 सीटों पर आगे चल रही है, AAP 27 सीटों पर आगे है
दिल्ली चुनाव, ये हैं ताजा रुझान
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। रुझानों में बीजेपी सबसे आगे चल रही है। बीजेपी 42, आम आदमी पार्टी 28 और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से आगे चल रहे, बीजेपी के प्रवेश वर्मा पीछे
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से आगे चल रहे हैं, बीजेपी के प्रवेश वर्मा पीछे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है
ये हैं दिल्ली चुनाव के ताजा रुझान
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। रुझानों में बीजेपी सबसे आगे चल रही है। बीजेपी 47, आम आदमी पार्टी 22 और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है।
ये हैं दिल्ली चुनाव के ताजा रुझान
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। रुझानों में बीजेपी सबसे आगे चल रही है। बीजेपी 43, आम आदमी पार्टी 23 और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है।
दिल्ली चुनाव: चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी 6 सीटों पर और AAP 2 सीटों पर आगे
दिल्ली चुनाव: मतगणना जारी, ये हैं ताजा रुझान
दिल्ली चुनाव की मतगणना जारी है। फिलहाल मतपत्रों की गिनती हो रही है। रुझान आने शुरू हो गए हैं। शुरूआती रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 32, आम आदमी पार्टी 24 और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है।
इस बार भी पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है- AAP उम्मीदवार विकास बग्गा
कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार विकास बग्गा ने कहा, "हम चुनाव में जनता के बीच गए, जनता आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल के काम से बहुत खुश है और इस बार भी पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है।"
चुनाव आयोग के अनुसार विश्वास नगर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार ओम प्रकाश शर्मा आगे चल रहे हैं
दिल्ली चुनाव की मतगणना जारी, ये हैं ताजा रुझान
दिल्ली चुनाव की मतगणना जारी है। फिलहाल मतपत्रों की गिनती हो रही है। रुझान आने शुरू हो गए हैं। शुरूआती रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 25, आम आदमी पार्टी 12 और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है।
खरीद-फरोख्त की बातें हो रही हैं, इस तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए- रॉबर्ट वाड्रा
दिल्ली चुनाव की मतगणना पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "दिल्ली के लोग प्रदूषण से राहत, महिलाओं की सुरक्षा और बेहतर बुनियादी ढांचा चाहते हैं। कांग्रेस और उसके नेता दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगे। खरीद-फरोख्त की बातें हो रही हैं, इस तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए।"
मैंने 11 साल लोगों की सेवा की है, इसलिए मुझे न तो चुनाव की चिंता है और न ही नतीजों की- सोमनाथ भारती
मालवीय नगर से AAP विधायक और उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कहा, "मैंने 11 साल लोगों की सेवा की है, इसलिए मुझे न तो चुनाव की चिंता है और न ही नतीजों की। एग्जिट पोल भाजपा मुख्यालय में बनते हैं, चिंता की कोई बात नहीं है।"
दिल्ली चुनाव: मतगणना जारी, ताजा रुझान आने शुरू
दिल्ली चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी अभी 4 सीटों पर आगे है। वहीं, कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है। चांदनी चौक पर भी बीजेपी को बढ़त है। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया अपनी सीट से पीछे हैं। मालवीय नगर से बीजेपी के सतीष उपाध्याय पीछे चल रहे हैं।
हमें यकीन है कि लोगों ने विकास की राजनीति के लिए वोट दिया है- आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "हमें यकीन है कि लोगों ने विकास की राजनीति के लिए वोट दिया है। अरविंद केजरीवाल चौथी बार सीएम बनेंगे। हमने विभिन्न चुनावों में देखा है कि डेटा में विसंगतियां हैं। हमने अपनी खुद की एक साइट बनाई और हमारे पास जो फॉर्म-17 डेटा था उसे अपलोड किया। बीजेपी और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है।"
दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार? तस्वीर आज हो जाएगी साफ, मतगणना शुरू
दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी यह तस्वीर आज साफ हो जाएगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के आज नतीजे घोषित किए जाएंगे। सुबह 8 बजे से मतगणना हो रही है।
अरविंद केजरीवाल चौथी बार भारी बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनेंगे- आतिशी
दिल्ली CM और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कहा, "ये कोई साधारण चुनाव नहीं रहा। ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई रही है। ये काम और गुंडागर्दी के बीच लड़ाई रही है। मुझे विश्वास है कि कालकाजी के लोग और पूरी दिल्ली के लोग अच्छाई के साथ खड़े होंगे, काम के साथ खड़े होंगे। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े होंगे। अरविंद केजरीवाल चौथी बार भारी बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनेंगे।"
दिल्ली: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा, "मैंने मां के दर्शन किए हैं, मेरा एक ही लक्ष्य और एक ही उद्देश्य है, वह है सेवा। पार्टी ने खूब मेहनत की है, हमने मेहनत की है, हमने जनता के लिए चुनाव लड़ा है, अब दिल्ली जो भी फैसला करेगी, वह हमें स्वीकार होगा।"
दिल्ली में मतगणना पर संयुक्त CP संजय कुमार जैन की प्रतिक्रिया
दिल्ली के संयुक्त CP संजय कुमार जैन ने कहा, "आज मतगणना है, कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। हमने हर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हर मतगणना केंद्र पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 2 कंपनियां, डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं। हमने ट्रैफिक के भी कड़े इंतजाम किए हैं। 4 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हम ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि भीड़ पर नजर रखी जा सकें।"
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी। वीडियो मीराबाई डीएसईयू महारानी बाग मतगणना केंद्र के बाहर का है
हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं, सरकार बन रही है: मनीष सिसोदिया
AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, "हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं। सरकार बन रही है अभी हमें दिल्ली के लोगों के लिए और काम करना है। बच्चों की शिक्षा के लिए और काम करना है।"
दिल्ली विधानसभा चुनाव मतगणना से पहले करोल बाग विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम ने झंडेवालान मंदिर में दर्शन किए
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, जो भी जीते वो दिल्ली की सेवा करे, सभी को शुभकामनाएं
दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार? तस्वीर आज हो जाएगी साफ, सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे। सुबह 8 से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले मतपत्रों की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम खुलेंगे। 19 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी। दोपहर 1 से 2 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि आखिर राजधानी में किसकी सरकार बनने जा रही है।
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान हुआ था। राजधानी के 1.56 करोड़ मतदाताताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए करीब 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया था।
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। इन 70 सीटों के लिए 699 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी अपने रिकॉर्ड और कल्याणकारी योजनाओं के दम पर तीसरी बार सत्ता पाने की कोशिश की जुगत में है।
दूसरी तरफ, बीजेपी 25 साल से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर है और जीत की पुर्जोर कोशिश में है। वहीं, कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी से पहले 15 साल सत्ता से बाहर और इस बार दमखम के साथ चुनाव लड़ी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia