दिल्ली: AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर ED का छापा, अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़े मामले में कार्रवाई
ईडी ने दिल्ली-NCR में 13 ठिकानों पर छापेमारी की है, जिनमें विशेष रूप से AAP नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज का चिराग दिल्ली स्थित आवास शामिल है।

दिल्ली के चिराग दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास पर हुई ED (प्रवर्तन निदेशालय) का छापा पड़ा है। दिल्ली में कथित अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने यह छापा मारा है।
कथित अस्पताल निर्माण घोटाले में ED का एक्शन
ईडी ने दिल्ली-NCR में 13 ठिकानों पर छापेमारी की है, जिनमें विशेष रूप से AAP नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज का चिराग दिल्ली स्थित आवास शामिल है।
ईडी की यह कार्रवाई कथित अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़ी है, जिसमें इनफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में अनियमितताएं, विलंब, और संभावित भ्रष्टाचार का संदेह है।
पूरा मामला क्या है?
यह जांच ₹5,590 करोड़ की अस्पताल परियोजनाओं की संदिग्ध लागत वृद्धि, अधूरा काम और फंड के अनुचित उपयोग से संबंधित है। इस मामले में 11 नए अस्पतालों के निर्माण और 13 मौजूदा अस्पतालों के विस्तार के साथ, ICU अस्पताल योजना (₹1,125 करोड़, 6,800 बिस्तर) भी शामिल है, जो केवल आधी ही पूरी हुई है।
विजेंदर गुप्ता की शिकायत से शुरू हुई जांच
यह मामला अगस्त 2024 में विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता द्वारा दर्ज शिकायत पर आधारित है। उन्होंने दिल्ली सरकार के अस्पतालों के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। मामले में उन्होंने शिकायत दर्ज करवाया था।
अहम पदों पर रहे हैं सौरभ भारद्वाज
आम अदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल विभाग, और डेल्ही जल बोर्ड जैसे कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों में कार्य किया है और वे पार्टी के मुखर प्रवक्ता भी रहे हैं।
छापे पर AAP की प्रतिक्रिया
सौरव भारद्वाज के घर छापेमारी पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया आई है। सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ईडी की छापेमारी पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "सौरभ भारद्वाज के खिलाफ दर्ज मामला झूठा और निराधार है। जिस समयावधि में ईडी ने यह केस दर्ज किया है, उस समय वे मंत्री भी नहीं थे। मोदी सरकार की नीति है कि AAP नेताओं पर झूठे मामले दर्ज कर उन्हें जेल में डाल दिया जाए। यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि एक-एक करके सभी AAP नेताओं को परेशान किया जा सके और जेल भेजा जा सके। यह छापेमारी पीएम मोदी की फर्जी डिग्री से ध्यान भटकाने के लिए की गई है। पीएम मोदी की फर्जी डिग्री पर चर्चा न हो, इसके लिए ईडी ने यह छापेमारी की है।"
आम आदी पार्टी की नेता आतिशी ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज सौरभ जी के यहाँ छापेमारी क्यों हुई? क्योंकि पूरे देश में मोदी जी की डिग्री पर सवाल उठ रहे हैं। क्या मोदी जी की डिग्री फर्जी है? इस चर्चा से ध्यान भटकाने के लिए यह छापा मारा गया।"
आतिशी ने आगे लिखा, "जिस समय का यह मामला बताया जा रहा है, उस समय सौरभ जी मंत्री भी नहीं थे। इसका मतलब है कि पूरा मामला झूठा है। सत्येंद्र जी को भी तीन साल जेल में रखा गया और अंततः CBI/ED को क्लोज़र रिपोर्ट दाखिल करनी पड़ी। यह साफ दिखाता है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर दर्ज सभी मामले झूठे और राजनीतिक साजिश के तहत हैं।
AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सौरभ भारद्वाज के घर पर हुई ईडी की छापेमारी पर कहा, "सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की छापेमारी का एक ही कारण है कि कल प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। देश के सामने यह आया कि प्रधानमंत्री की डिग्री फर्जी है। देश के सामने यह आया कि प्रधानमंत्री ने डिग्री के बारे में झूठ बोला। तो प्रधानमंत्री की डिग्री के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ईडी सौरभ भारद्वाज के घर छापा मार रही है। जिस मामले में सौरभ भारद्वाज के घर छापा बताया जा रहा है, वह मामला उस समय का है जब वे मंत्री भी नहीं थे। यह सुनकर तो बच्चा भी हँसेगा।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 26 Aug 2025, 10:01 AM