दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह के घर ईडी की रेड, शराब घोटाला मामले में कार्रवाई

शराब घोटाले में ईडी की ओर से दायर चार्टशीट में तीन जगह संजय सिंह का नाम है। ईडी के कई अधिकारी घर के अंदर मौजूद हैं। ईडी की टीम करीब 7 बजे संजय सिंह के आवास पर पहुंची थी।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की टीम पहुंची हुई है। खबरों के मुताबिक, ईडी की टीम घर की तलाशी ले रही है। बता दें कि संजय सिंह का आवास दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में है। बताया जा रहा है कि यह छापेमा़री दिल्ली एक्साइज घोटले के मामले में हो रही है।

शराब घोटाले में ईडी की ओर से दायर चार्टशीट में तीन जगह संजय सिंह का नाम है। ईडी के कई अधिकारी घर के अंदर मौजूद हैं। ईडी की टीम करीब 7 बजे संजय सिंह के आवास पर पहुंची थी।

गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल मई के महीने में भी संजय सिंह के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी। उस समय उनके सहयोगियों के घर और दफ्तरों पर तलाशी अभियान चलाया गया था। संजय सिंह लगातार ईडी और सीबीआई को घेरते रहे हैं। उनका कहना रहा है कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए विपक्ष के नेताओं को डराने का काम कर रही है। दिल्ली शराब घोटाले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में बंद हैं। ऐसे में अब संजय सिंह ईडी के रडार पर हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia