दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने तीसरी गारंटी 'युवा उड़ान योजना' का किया ऐलान, सालभर अप्रेंटिसशिप, हर महीने 8500₹ देने का वादा

कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 'युवा उड़ान योजना' के तहत प्रत्येक शिक्षित बेरोजगार युवक को एक वर्ष तक 8,500 रुपये देने का वादा किया है।

फोटो: INCIndia
फोटो: INCIndia
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में हो विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने 'तीसरी गारंटी' का ऐलान कर दिया है। तीसरी गारंटी के तहत पार्टी ने 'युवा उड़ान योजना' का ऐलान किया है। पार्टी ने कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक शिक्षित बेरोजगार युवक को एक वर्ष तक 8,500 रुपये दिया जाएगा।

कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में रहने वाले हमारे युवा और शिक्षित साथियों को संबल देना सरकार का दायित्व है। अगर युवा हतोत्साहित होगा तो ये देश के लिए अच्छी बात नहीं है। पायलट ने कहा कि इसलिए हमने निर्णय लिया है कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनने के बाद शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप और 8,500 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। हमारी कोशिश रहेगी कि इस एक साल में युवा अपनी कार्यकुशलता को बढ़ाकर उसी क्षेत्र में आगे बढ़ें, जिसकी उन्होंने ट्रेनिंग की है।

सचिन पायलट ने कहा कि रोजगार का निर्माण करना किसी भी सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन केंद्र और राज्य की दोनों सरकारों ने बेरोजगारों को नजरअंदाज किया। पढ़े-लिखे बच्चों को रोजगार देना चाहिए था, लेकिन मौका मिलने के बाद भी दोनों सरकारें काम नहीं कर पाईं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता के लिए काम किया। IT के क्षेत्र में कांग्रेस सरकार ने बेहतरीन काम किया, जिसमें मैं खुद मंत्री था। आज दिल्ली में राजनीति सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की रह गई है, लेकिन अब लोग बेहतर विकल्प चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि आने वाले चुनावों में जनता कांग्रेस पार्टी को चुनेगी और सरकार बनाएगी।


प्रेस से बात करते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि हमने बहुत सोझ-समझकर 'युवा उड़ान योजना' पेश की है। ये योजना उन शिक्षित युवाओं के लिए है, जो बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, क्योंकि आज दिल्ली में नशाखोरी बहुत बड़ी समस्या है।

उन्होंने कहा कि हम युवा उड़ान योजना के जरिए युवाओं को एक दिशा देना चाहते हैं।इस योजना के तहत रजिस्टर्ड शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हर महीने 8,500 रुपए मिलेंगे। हमारी सरकार की कोशिश रहेगी कि युवाओं का स्किल डेवलपमेंट भी हो, ताकि स्किल के मुताबिक उन्हें रोजगार मिल सके।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia