दिल्ली चुनावः रोड शो में हुई देरी के कारण आतिशी नहीं कर पाईं नामांकन, अब मंगलवार को करेंगी दाखिल

आज रोड शो शुरू करने से पहले आतिशी ने कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और अपने अभियान के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद उन्होंने आप नेता मनीष सिसोदिया के साथ गिरी नगर में गुरुद्वारा श्री गुरु गोबिंद साहिब पहुंच कर मत्था टेका।

रोड शो में हुई देरी के कारण आतिशी नहीं कर पाईं नामांकन, अब मंगलवार को करेंगी दाखिल
रोड शो में हुई देरी के कारण आतिशी नहीं कर पाईं नामांकन, अब मंगलवार को करेंगी दाखिल
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र कालकाजी में एक रोड शो के बाद नामांकन दाखिल करने जाने वाली थी, लेकिन रोड शो में हुई देरी के कारण समय खत्म हो गया और आज उनका नामांकन नहीं हो पाया। अब आतिशी मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

मुख्यमंत्री आतिशी का सोमवार को नामांकन दाखिल करने का कार्यक्रम था, लेकिन रोड शो में अधिक समय लगने का कारण इसे मंगलवार के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके पहले रैली शुरू करने से पहले आतिशी ने कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और अपने अभियान के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद उन्होंने आप नेता मनीष सिसोदिया के साथ गिरी नगर में गुरुद्वारा श्री गुरु गोबिंद साहिब पहुंच कर मत्था टेका।


आतिशी ने कहा कि आज मैं कालकाजी मंदिर में मां काली का आशीर्वाद लेने आई थी। मुझे विश्वास है कि मां कालका का आशीर्वाद हमेशा मुझ पर, आम आदमी पार्टी और कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र के लोगों पर रहेगा।" आतिशी ने कहा, "मैंने पिछले पांच वर्षों से अपने निर्वाचन क्षेत्र में अथक परिश्रम किया है। कालकाजी के लोग मेरा परिवार हैं, वे मुझे अपनी बेटी और अपनी बहन के रूप में देखते हैं। मैं सिर्फ एक महिला नहीं हूं। मैं उनके जीवन का हिस्सा हूं। इस प्यार के लिए आभार कालकाजी।"

आतिशी ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पोस्ट करते हुए ये भी लिखा, "आज कालकाजी ने अपनी इस बेटी पर भरोसा जताते हुए नामांकन रैली में जो जबरदस्त समर्थन और आशीर्वाद दिया, वो मैं कभी नहीं भूल सकती। कालकाजी के मेरे परिवार ने साबित कर दिया है कि वह गाली-गलौच की गंदी राजनीति नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी की राजनीति के साथ खड़ी है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia