दिल्ली चुनाव: BJP ने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी समेत किए कई बड़े वादे किए
दिल्ली के पंडित पंत मार्ग पर प्रदेश बीजेपी कार्यालय में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र-1 जारी करते हुए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि बीजेपी सत्ता में आती है तो पिछली सरकार की ओर से चलाई जा रही मुफ्त की योजनाओं को भी जारी रखेगी।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया, जिसमें बीजेपी ने दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपये, गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी, होली-दीवाली पर एक-एक सिलेंडर फ्री और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये देने का वादा किया है।
राजधानी दिल्ली के पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र-1 जारी करते हुए पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यह भी कहा कि बीजेपी सत्ता में आती है तो पिछली सरकार की ओर से चलाई जा रही मुफ्त की योजनाओं को भी जारी रखेगी। साथ ही, सत्ता में आने पर मंत्रिमंडल की पहली बैठक में महिला समृद्धि योजना को लागू किया जाएगा। बीजेपी अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के नाम से जारी करती है।
जेपी नड्डा ने कहा, "दिल्ली में जो जन कल्याण की योजनाएं चल रही हैं, वह सारी योजनाएं बीजेपी की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी। उन सभी योजनाओं का ज्यादा कारगर तरीके से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्त और लोक कल्याण युक्त किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड है कि उसने जो कहा, वह किया और जो नहीं कहा, उसे भी कर दिखाया।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी सत्ता में आएगी तो महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपये दिये जाएंगे और मंत्रिमंडल की पहली बैठक में इसे मंजूरी दी जाएगी। नड्डा ने कहा कि बीजेपी भाजपा ने आज अपने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया है और दूसरा तथा तीसरा भाग भी जल्द ही जारी किया जाएगा। नड्डा ने कहा कि पार्टी का संकल्प पत्र 'विकसित दिल्ली' की नींव रखने वाला है। उन्होंने कहा कि युवा, मजदूर महिला, व्यापारी सहित समाज के सभी वर्गों से बात कर संकल्प पत्र तैयार किया गया है।
गौरतलब है कि आप सरकार वर्तमान में बिजली और पानी पर सब्सिडी देती है और साथ ही उसने महिलाओं के लिए डीटीसी बसों में यात्रा मुफ्त कर रखी है। हाल ही में उसने सत्ता में वापस लौटने पर महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2,100 रुपये देने की घोषणा की। दिल्ली की 70 विधानसभा सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होना है जबकि नतीजे आठ फरवरी को आएंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia