दिल्ली चुनावः शीला दीक्षित सरकार के काम याद दिलाएगी कांग्रेस, जल्द जारी होगा प्रचार गीत
नई दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आप के साथ-साथ बीजेपी भी राजधानी की हालत के लिए जिम्मेदार है, क्योंकि पार्टी एमसीडी में सत्ता में थी और शहर में विकास कार्यों के लिए जिम्मेदार डीडीए भी केंद्र सरकार के अधीन है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस अपने प्रचार अभियान को दो मुख्य पहलुओं पर केंद्रित कर रही है। पार्टी शीला दीक्षित के 15 साल के शासन की उपलब्धियों को फिर से लोगों को याद दिलाने के साथ साथ सत्ता मिलने पर शुरू की जाने वाली नई कल्याणकारी योजनाओं पर फोकस कर रही है। पार्टी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस जल्द ही अपना चुनाव प्रचार गीत जारी करेगी।
नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम शीला दीक्षित सरकार की उपलब्धियों और उस दौरान किए गए विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उस विकास कार्य के कारण ही राष्ट्रीय राजधानी विश्वस्तरीय बनी। इसके लिए हम घर-घर जाकर लोगों को अपनी पिछली सरकार की उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं।’’
संदीप दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के ‘कुशासन’ के बारे में भी लोगों को अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी भी राष्ट्रीय राजधानी की हालत के लिए जिम्मेदार है, क्योंकि पार्टी एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) में सत्ता में थी और शहर में विकास कार्यों के लिए जिम्मेदार दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) भी केंद्र सरकार के अधीन है।’’
वहीं कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी का चुनाव प्रचार गीत जल्द ही जारी किया जाएगा। दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र नाथ ने कहा कि पार्टी ने चुनाव से पहले तीन योजनाओं- जीवन रक्षा योजना, प्यारी दीदी योजना, और उड़ान योजना की घोषणा की है। नाथ ने कहा, ‘‘हमारे प्रचार अभियान के दौरान हम उन योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिनकी हमने घोषणा की है और जिनकी घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी। हम चुनाव के लिए एक मजबूत घोषणापत्र भी देंगे, जिसमें दिल्ली के लिए कांग्रेस की गारंटी का उल्लेख किया जाएगा।’’
सोमवार को कांग्रेस ने प्यारी दीदी योजना की घोषणा की, जिसमें महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया। यह योजना कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा अपनाए गए मॉडल की तर्ज पर शुरू की जाएगी। कांग्रेस ने बुधवार को वादा किया था कि अगर वह दिल्ली में सत्ता में आई तो जीवन रक्षा योजना के तहत 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। इसके बाद रविवार को कांग्रेस ने उड़ान योजना की घोषणा की।
नरेंद्र नाथ ने कहा कि जीवन रक्षा योजना पार्टी की ‘स्वास्थ्य के अधिकार’ योजना के तहत दिल्ली के सभी निवासियों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेगी। उन्होंने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर ‘‘झूठे वादे’’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने (पूर्व मुख्यमंत्री ने) 11 साल तक सत्ता का आनंद लेने के बावजूद आज तक अपने 70 वादे पूरे नहीं किए हैं।
दिल्ली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा कि देश भर से पार्टी के लगभग 200 युवा कार्यकर्ता 20 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों के साथ काम कर रहे हैं। लाकड़ा ने कहा, ‘‘कार्यकर्ता घर-घर जाकर आप के नेतृत्व वाली सरकार की कमियों को उजागर कर रहे हैं। वे लोगों को पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बता रहे हैं। इसके अलावा, दिल्ली युवा कांग्रेस के करीब 400 कार्यकर्ता दिल्ली के अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में काम कर रहे हैं।’’
अक्षय लाकड़ा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आगामी चुनावों से पहले प्रचार के लिए अगले सप्ताह तक 200 से 300 और कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे। लाकड़ा ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी टीम के साथ समन्वय के लिए एक ‘वॉर रूम’ भी स्थापित किया है। दिल्ली की 70-सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia