दिल्ली चुनाव: संदीप दीक्षित ने कहा- ये जनता का फैसला है, हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि हमने मुद्दे उठाए
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "ये जनता का फैसला है, हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि हमने मुद्दे उठाए, और काफी हद तक चुनाव हमारे उठाए मुद्दों पर आधारित था। अंत में जनता जो कहेगी वह मंजूर है।"

दिल्ली की 70 विधानसभा सीट के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है। वहीं आम आदमी पार्टी बहुमत से पीछे है। इस बीच नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "इस समय तो ऐसा लग रहा है कि उनकी (भाजपा) सरकार बन रही है, 6,7 राउंड के बाद स्थिति साफ हो जाती है... ये जनता का फैसला है, हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि हमने मुद्दे उठाए, और काफी हद तक चुनाव हमारे उठाए मुद्दों पर आधारित था। अंत में जनता जो कहेगी वह मंजूर है।"
खबर लिखे जाने तक पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सवा 11 बजे तक के रुझानों में पीछे चल रहे हैं। यहां 13 राउंड की काउंटिंग होनी है। 7 राउंड में वो 238 वोटों से पीछे चल रहे हैं।बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा बढ़त बनाए हुए हैं। 7 राउंड में वर्मा को 14464, केजरीवाल को 14226 और संदीप दीक्षित को 2393 वोट मिले हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia